Home
»
ओ पाजी कदी हंस भी लिया करो
» ओ पाजी कदी हंस भी लिया करो
डैड: बेटा, बताओ जान कहां से निकलती है ?
बेटा: खिड़की से.
डैड: वो कैसे ?
बेटा: कल दीदी एक लड़के से कह रही थी – “जान, खिड़की से निकल जाओ.”
A baby mosquito came back after its 1st fight.
Dad asked: “how did u feel?”
It replied: “Dad it was wonderful. everyone was clapping for me.”
Moral: Take everything positively
प्रश्नः आप एक पतली दुबली सुखक्ड, लोमडी को हथिनि कैसे बना सकते हैं ?
उत्तरः बस उससे शादी कर डालो !
Height Of A True Bad Luck.
A Guy And A Girl Met Last Time For Their Break-Up..
Girl’s Father Caught Them.
लड़का: सर, मैं आपकी बेटी से 15 साल से प्यार करता हूँ!
लड़की का पिता: तो अब क्या चाहते हो ?
लड़का: शादी!
लड़की का पिता: शुकर है भगवान् का, मैंने सोचा शायद तुम पेंशन चाहते हो!
Science Teacher Student Se Puchhta Hai.
Teacher: “Water Ka Formula Batao?”
Student: “H2o+Mgcl2+Caso4+Alcl3+Naoh+ Hno3+H2so4+Hcl+Co2”
Teacher: “Ye Kya Hai?”
Student: “Sir Ye Municipality Ka Pani Hai“
बच्चा अपने दोस्त से बोलाः कल मेरे घर लडका पैदा होगा !
दोस्तः वाह, क्या बात कर रहे हो, पर तुम्हे कैसे पता की लडका ही पैदा होगा ।
बच्चा बोलाः अरे साफ है, पिछली दफा मेरी मम्मी को पेट दर्द हुआ था और उसके अगले दिन मेरी मम्मी को लडकी पैदा हुई ।
इस बार मेरे पापा को पेटदर्द हो रहा है, तो बात साफ है कि लडका ही पैदा होगा !
Girl To Mom: “Mom I Have Started Loving A Boy”
Mom: “What? How Old Is He? What Does He Do?”
Girl: “He Is 3 Months Old, Happily Kicking In My Stomach“
पठान (डाक्टर से): दूध पीने से रंग गोरा होता है क्या?
डाक्टर: हाँ, दूध में कैल्शियम होता है इसलिये!
पठान: अच्छा तो फिर भैंस का बच्चा क्यों काला है?
“Mama, there’s a man at the door,” said little Johnny.
“He says he’s collecting for senior citizens. Do you think we should hide Grandpa?”
अध्यापक (छात्र से)- बताओ पंखा मेल है या फीमेल?
छात्र (अध्यापक)- अगर खेतान का है तो मेल और उषा का है तो फीमेल होगा।
A doctor says to his patient, “I have a bad news and a worse news”.
“Oh dear, what’s the bad news?” – asks the patient.
The doctor replies, “You only have 24 hours to live.”
“That’s terrible,” said the patient. “How can the news possibly be worse?”
The doctor replies, “ I've been trying to contact you since yesterday.”
पापा: बेटा, अपनी शादी में किस-किस को बुलाओगे?
बेटा: जिसने मुझे अपनी शादी में बुलाया था.
पिता: अच्छा, बेटा मुझे तो बुलाओगे ना.
बेटा: ज्यादा सयाना मत बनो पापा, आपने मुझे अपनी शादी में बुलाया था क्या!!
“Did God make you, Papa?”
“Yep! He certainly did.”
“And did He make me too?”
“Of course, He did.”
“Well, He’s certainly doing better as He goes along, isn’t He?”
महिला दंतचिकित्सक के पास गई और बोलीः डा. साहब डाढ़ निकलवानी है, और अगर बगैर सुन्न किये, ये कार्य करेंगे तो फीस थोडी कम होगी ना ?
डा. साहबः जी हां, फीस आधी होगी ।
महिला दरवाजे पर खडे एक मरियल से मिमियाते डरते हुए व्यक्ती से बोलीः सुनो जी, आ जाओ, बेठो इस कुर्सी पर ।
A man called his friend’s house and a small voice greeted him.
“Is your Daddy there?” he asked.
“Yes.”
“Could I speak with him?”
“He’s busy,” the little voice replied.
“Well, can I speak to your mother?”
“Nope, she is busy, too.”
“Well then, let me talk with your brother.”
“He’s busy, too.”
“For goodness sake, what are they so busy doing?”
“They are looking for me!”
संगीत गुरु ने अपने एक नए शिष्य से पूछा: तुम किस ‘ताल‘ के विषय में अधिक जानते हो?
शिष्य ने तुरंत कहा: हड़ताल के विषय में.
Customer: Waiter, this soup tastes funny.
Waiter: Funny? But then why aren't you laughing?
संता और बंता कब्रिस्तान में बैठे बातें कर रहे थे!
संता: देखो ये मुर्दे कितने आराम से अपनी कब्रों में सोये हुए हैं!
सारे मुर्दे उठ खड़े हुये और बोले: क्यों न सोयें, ये जगह हमने अपनी जान दे के हासिल की है!
Customer: Waiter, there’s a dead beetle in my soup.
Waiter: Yes sir, they are not very good swimmers.
If You Found Something Useful, Then Kindly share This Now:
Related Search Results: Funny Jokes,
Hindi Jocks,
Short Jokes,
SMS,
ओ पाजी कदी हंस भी लिया करो
0 comments:
Post a Comment
Your Suggestions are valuable for me.