Liked

Pin It

Clean Hindi Jokes


संता: "प्यार हो जाता है या करना पड़ता है?"
बंता: "ये तो परिस्थिति पर निर्भर करता है!"
संता: "वो कैसे?"
बंता: "लड़की सुन्दर हो और स्कूटी पर हो, तो हो जाता है। लेकिन लड़की बदसूरत हो पर मर्सीडीज में हो तो करना पड़ता है!"
एक बार एक शिक्षिका कक्षा में बच्चों से सवाल पूछती है;
शिक्षिका: खाली स्थान की पूर्ति करो, 900 चूहे खा कर बिल्ली ________ चली?
पप्पू: 900 चूहे खा कर बिल्ली धीरे-धीरे चली!
शिक्षिका (गुस्से से): खड़े हो जाओ, मजाक करते हो!
पप्पू: मैडम जी ये भी मैंने आपका दिल रखने के लिए कह दिया वरना 900 चूहे खा कर बिल्ली तो क्या बिल्ली का बाप भी नहीं चल सकता!

एक बार पोल्ट्री फार्म के निरीक्षण के लिए पोल्ट्री विभाग से एक इंस्पेक्टर आता और पोल्ट्री फॉर्म के मालिकों से सवाल पूछता है;
इंस्पेक्टर (पप्पू से): तुम मुर्गियों को क्या खिलाते हो?
पप्पू: बाजरा!
इंस्पेक्टर: खराब खाना, इसका चालान काटो और इसे गिरफ्तार कर लो!
उसके बाद इंस्पेक्टर बंता से भी वही सवाल पूछता है;
इंस्पेक्टर: तुम मुर्गियों को क्या खिलाते हो?
बंता: चावल!
इंस्पेक्टर: गलत खाना इसे भी गिरफ्तार कर लो!
सबसे अंत में इंस्पेक्टर संता के पास आता है और उससे भी वही सवाल पूछता है;
इंस्पेक्टर: तुम मुर्गियों को क्या खिलाते हो?
पप्पू और बंता की हालत देखने के बाद संता डरता हुआ इंस्पेक्टर से कहता है;
संता: जी हम तो मुर्गियों को 5-5 रुपए दे देते हैं और कह देते हैं कि जो तुम्हारी मर्जी हो जाकर खा लो!
ज्योतिषी: तुम्हारे भाग्य में सात लड़कियां लिखी हैं!
ज्योतिषी की बात सुन युवक ख़ुशी से फुला नहीं समाता और उछल कर ज्योतिषी से कहता है;
युवक: अरे वाह...फिर तो बहुत मजा आएगा!
ज्योतिषी: ज्यादा खुश मत हो, उसमें एक तुम्हारी बीवी और छ: तुम्हारी बेटियां होंगी!
मार्केट में घूमते हुए संता एक खूबसूरत लड़की से टकरा गया तो वह उस से बोला;
संता: क्या मैं आपसे थोड़ी देर बात कर सकता हूं?
लड़की: पर मैं तो आपको जानती भी नहीं हूं!
संता: तो मैं कौन सा आपको जानता हूं, वो दरअसल बात यह है की मेरी बीवी जीतो कहीं खो गई है!
लड़की: तो इसमें मैं क्या कर सकती हूं?
संता: दरअसल, जब भी मैं किसी सुंदर लड़की से बात करता हूं तो वो पता नहीं कहां से आ जाती है!
एक बार संता फाइव स्टार होटल में खाना खाने जाता है, तो खाना खाने के बाद वेटर को 100 रुपए टिप में देता है, संता की दरियादिली देख कर वेटर संता से कहता है;
वेटर (खुशी से): सर, अगली बार आप जब भी आएंगे तो में आपके लिए वो कोने वाली सीट रिजर्व रख दूंगा!
वेटर की बात सुन संता जवाब देता है;
संता: नहीं, मैंने यह टिप तुम्हें इसीलिए दी है ताकि अगली बार जब भी मैं अपनी पत्नी के साथ यहां आऊं तो तुम कह देना कि कोई टेबल खाली नहीं है!
एक बार जीतो और प्रीतो चांदनी चौक में घूम रही होती है कि, तभी उनकी नज़र एक महिला पर पड़ती है जो कि अपने पति को खिड़की से धक्का दे देती है जिस से पति नीचे रखे कूड़ेदान में जा गिरता है, यह देख जीतो, प्रीतो से कहती है;
जीतो: यह दिल्ली कि महिलाएं बहुत फिजूलखर्च होती हैं!
जीतो कि बात सुन प्रीतो हैरानी से पूछती है;
प्रीतो: वह कैसे!
जीतो: अब देखो ना यह आदमी अभी और चार-पांच साल इसके काम आ सकता था, फिर भी इससे कूड़े में फ़ेंक दिया!
एक बार संता को उदास बैठा हुआ देख कर बंता ने उस से पूछा;
बंता: ओये संता क्या हुआ बड़ा उदास बैठा है?
संता: बस यार एक मुश्किल में पड़ गया हूँ समझ नहीं आ रहा कि क्या करूँ!
बंता: अरे ऐसी भी क्या बात हो गयी?
संता: कुछ नहीं यार बस इतनी सी परेशानी है कि अगर बीवी मेकअप करती है तो खर्चा बर्दाश्त नहीं होता और अगर मेकअप नहीं करती तो बीवी बर्दाश्त नहीं होती!
नौकरानी (मालकिन से): मेमसाब गजब हो गया, पड़ोस की तीन औरतें मिलकर आपकी सास को बहुत पीट रही हैं!
यह सुन मालकिन भागी-भागी नीचे गई और चुपचाप तमाशा देखने लगी, यह देख नौकरानी ने हैरानी से अपनी मालकिन से पूछा;
नौकरानी: आप मदद करने क्यों नहीं जा रही?
मालकिन: मुझे लगता है तीन औरतें ही काफी हैं!
एक बार संता के घर में आग लग जाती है तो फायरब्रिगेड को फोन करता है, जहां बंता फोन उठाता है, बंता कि आवाज़ सुन संता कहता है; 
संता: जल्दी आ जाओ मेरे घर आग लग गई है!
बंता: आग लग गयी है तो पानी डाला दो?
संता: डाला था, लेकिन फिर भी आग नहीं बुझी!
बंता: तो फिर हम आकर क्या करेंगे, हम भी तो पानी ही डालेंगे!"

If you enjoyed this post and wish to be informed whenever a new post is published, then make sure you Subscribe to our regular Email Updates

If You Found Something Useful, Then Kindly share This Now:
Technorati Digg This Stumble Stumble Facebook Twitter
साँझा करें Share It Now !
StumpleUpon DiggIt! Del.icio.us Blinklist Yahoo Furl Technorati Simpy Spurl Reddit Google Twitter FaceBook

Comments
0 Comments

0 comments:

Post a Comment

Your Suggestions are valuable for me.

page rank
 

Thanks for your arrival

Free counters!

Followers

Stay Connected by Email Notifications

Your Precious Arrival !

© 2011-2013. Just Jocking All Rights Reserved Arvind Jangid, Sikar, Rajasthan. Template by Mast Blog Tips | Back To Top |