Read daily hindi jokes. This page contain jokes / chutkula in hindi.Latest hindi jokes, free joke sms, latest jokes in hindi 2011, new hindi sms jokes.हिन्दी के चुटकुले।Find here online Hindi Jokes, Funny Jokes online, Humorous Jokes, Hindi Jokes, Funny Hindi Jokes, Best Hindi Jokes. a huge collection of Hindi Funny Jokes, Sardar Jokes, Santa Banta Jokes, Sardarji Jokes and Hindi SMS Jokes.
पति होटल के कमरे से होटल के मैनेजर को फोन करके कहा - प्लीज, जल्दी मेरे कमरे में आओ.. बहुत जरूरी काम है.!
मैनेजर - क्या हुआ सर....?
पति - मेरी पत्नी कह रही है के वो तुम्हारे होटल की खिड़की से कूद जाएगी...!!
मैनेजर - माफ कीजिए सर..! यह आपकी पर्सनल प्रॉब्लम लगती है।
पति - हरामखोर...!!
यह खिड़की नहीं खुल रही है ये मैंटेनेंस प्रॉब्लम है...!
संता भीड़ भरी सड़क पर आड़ी-तिरछी कार चला रहा था, तभी पुलिस ने उसे पकड़ लिया।
संता ने कहाः मैं कार चलाना सीख रहा हूं…
पुलिसः बिना किसी इंस्ट्रक्टर के?
संताः कॉरेस्पांडेंस कोर्स है, सर जी!
एकमुखी – कानून एक आदमी को दूसरी औरत से शादी की इजाजत क्यों नहीं दे ?
तीनमुखी – क्योंकि कानून के अनुसार आपको एक ही अपराध के लिए दो बार सजा नहीं दी जा सकती।
बंताः बॉस, मैंने शादी कर ली है, अब तो मेरी सेलेरी बढ़ा दीजिए…
बॉसः फैक्टरी परिसर से बाहर होने वाली दुर्घटनाओं के लिए हम जिम्मेदार नहीं हैं।
एक खूबसूरत लडकी बस स्टैंड पर खडी थी | एक नौजवान बोला- चांद तो रात में निकलता हैं , आज दिन में कैसे निकल आया ?
लडकी बोली - अरे उल्लू तो रात को बोलता था , आज दिन में कैसे बोल रहा हैं |
कम्पनी बाग मे कोने की एक बैंच पर बैठे प्रेमी प्रेमिका प्रेम वार्तालाप मे मग्न थे.
एकाएक प्रेमिका ने स्वाल कर दिया," रमन सच-सच बताओ कि क्या तुम शादी के बाद भी मुझे इसी तरह प्यार करते रहोगे?"
प्रेमी चहक कर बोला, "बल्कि इस से भी ज्यादा क्योकि शादी शुदा स्त्रियां मुझे पहले से ही बहुत पसंद रही है."
सोनू को हाथों पर चलकर घर में घुसते देखकर उसके पिताजी ने पूछा, “बेवकूफ! यह क्या कर रहा है?”
“आपकी आज्ञा का पालन कर रहा हूं पापा. आपने कहा था ना कि अगर फेल हो गए तो घर में कदम नहीं रखना.”
मां ने बेटे से पूछा- तुम्हारे ऑफिस में काम कैसा चल रहा है?
बेटा- मेरे नीचे 25 आदमी काम करते है.
मां- तो क्या तू अभी से अफसर हो गया?
बेटा- मां मेरा आफिस ऊपर की मंजिल में है. नीचे के फ्लोर में 25 आदमी काम करते हैं.
एक बार संता का बेटा पी कर घर आया और लैपटॉप खोलकर बैठ गया।
संता- पीकर आए हो क्या?
बेटा- नहीं तो!
संता- तो फिर सूटकेस खोलकर क्यों बैठे हो?
संता एक ज्योतिषी के पास कुंडली दिखाने गया।
ज्योतिषी- तेरा नाम संता है?
संता- जी!
ज्योतिषी- तेरे एक लड़का और एक लड़की है?
संता- जी, जी!
ज्योतिषी- तूने अभी 15 किलो गेहूं ख़रीदे हैं?
संता- वाह! आप तो अंतर्यामी हैं महाराज!
ज्योतिषी- मूर्ख! अगली बार आओ तो कुंडली लेकर आना, राशन कार्ड नहीं!
एक बार संता अपने दोस्तों के साथ बार में बैठकर शराब पी रहा था। पीते-पीते वह अचानक बोला- आज तब तक पियेंगे, जब तक कि सामने वाले तीन पेड़ छह न दिखने लगेगें।
बार मालिक चिढ़कर बोला- बस करो नालायकों! सामने एक ही पेड़ है।
मारवाड़ी - डॉक्टर साहब प्लास्टिक सर्जेरी करवानी है क्या खर्चा आयेगा
डॉक्टर साहब - पाँच लाख रूपए मारवाड़ी - अगर प्लास्टिक हम दे दें तो?
संता के सर से खून निकल रहा था बंता - क्या हुआ? संता - कल्लू कमीने ने डंडा मार दिया बंता - तेरे हाथ में कुछ नहीं था क्या? संता - था ना उसकी बीवी का हाथ
बंता- मैं सामने वाली इमारत पर बिना हांफे चढ़ सकता हूँ।
संता- नहीं चढ़ सकते।
बंता- अगर चढ़ गया तो क्या दोगे?
संता- धक्का!
बीवी का अंतिम संस्कार कर पति घर जा रहा था अचानक बिजली चमकी, तूफ़ान आया, बदल गरजे, बारिश हुई पति आह भरते हुए बोला - लगता है पहुँच गई
एक सरदार को चाँद पर भेजने का फैसला हुआ
आधे रास्ते जाकर सरदार रॉकेट से कूद गया और चिल्लाया
"धोखा, आज तो अमावस्या है, चाँद तो होगा ही नहीं?
1980 के दशक में लड़की- माँ मैं जीन्स पहनूंगी…
मां- नहीं बेटी, लोग क्या कहेंगे?
2007 के दशक में लड़की- मां मैं मिनी स्कर्ट पहनूंगी…
मां- पहन ले बेटी… कुछ तो पहन ले!!!
एक बस में एक लड़का साथ खड़ी लड़की पर जान-बूझकर गिरने लगा तो लड़की बोली- क्या करते हो?
लड़का- जी सरकारी नौकरी!
लड़की- लड़कियां छेड़ना सरकारी नौकरी है?
लड़का- जी नहीं, यह तो मैं ओवर टाइम कर रहा हूँ।
बंता (सन्यासी से) महाराज, मेरी पत्नी मुझे बहुत तंग करती है, मैं क्या करूं, मुझे कोई उपाय बताइए?
सन्यासीः बेटा इसका कोई उपाय नहीं है। यदि मेरे पास उपाय होता तो आज मैं सन्यासी न बनता….
कक्षा में अध्यापक पढ़ा रहा था। बीच में ही एक लङका उठ कर बाहर चला गया।
अध्यापक- यह क्यों उठ कर चला गया?
लड़के के दोस्त- सर! इसे नींद में चलने की आदत है।
पप्पू संता सेः आज क्लास में टीचर ने एक ऐसा सवाल पूछा जिसका जवाब सिर्फ मेरे पास था…
संताः शाबाश मेरे स्मार्ट पुत्तर… क्या सवाल था?
पप्पूः ये ब्लैकबोर्ड किसने गीला किया?
संता: हे भगवान आप मुझे 100 रूपये दोगो तो उसमें से 50 रूपये आपको चढ़ाऊंगा!
कुछ देर बाद उसे 50 रूपये मिलते है!
संता: क्या भगवान जी मुझ पर इतना भी भरोसा नहीं कि पहले ही काट लिये!
प्रेमी: ‘प्रिये, तुम्हारी सुंदरता, तुम्हारी सरलता और सादगी हमारे प्रेम को कितना वास्तविक बनाते हैं।
प्रेमिका: ‘हां, प्रिये तुम्हारी संपत्ति और तुम्हारा बैंक बैलेंस भी इसमें पूरा सहयोग देते हैं।
संता ने पीज़ा का आर्डर दिया!
वेटर: सर इसके चार टुकड़े करूं या आठ?
संता: चार ही कर दो आठ खाये नहीं जायेंगे!
संताः यह दो हजार का चेक किसे भेज रहे हो?
बंताः अपने छोटे भाई को।
संताः …लेकिन चेक पर तुमने हस्ताक्षर तो किये ही नही।
बंताः मैं अपना नाम गुप्त रखना चाहता हूं न, इसलिए…
पति-पत्नी में तू-तू, मैं-मैं हो गई। पति दिनभर घर से बाहर रहा। शाम को भूख लगी तो उसने समझौता करने के विचार से घर टेलीफोन किया- खाने के लिए आज रात क्या बना रही हो?
गुस्से से भरी बैठी पत्नी ने उत्तर दिया- जहर!
पति- तो ऐसा करना, मैं ज़रा देर से लौटूंगा। तुम खा लेना।
संता: डॉक्टर साहब, मैं चश्मा लगा के पढ़ तो सकूँगा?
डॉक्टर: हाँ, बिल्कुल!
संता: तो फिर ठीक है वरना अनपढ़ आदमी की ज़िन्दगी भी कोई ज़िन्दगी है!
संता ने शैम्पू ख़रीदा!
संता: इसके साथ जो गिफ्ट है दे दो!
दुकानदार: इसके साथ कोई गिफ्ट नहीं है!
संता: झूठ क्यों बोल रहे हो, इस पर तो लिखा है `डैन्ड्रफ फ्री`
एक बार सन्ता कार चलाते हुए कहीं जा रहा था।
उसे एक ट्रक ने ओवरटेक किया।
ट्रक के पीछे लिखा हुआ था “पढने वाला पागल है”।
यह पढ़ते ही संता आगबबूला हो गया।
संता ने तुरन्त अपनी कार को दौडा कर ट्रक को ओवरटेक कर के रोका।
और ट्रक के पीछे जाकर लिखा-
“लिखने वाला पागल है”
जंगल में एक दिन चूहा बड़ी तेज भाग रहा था!
बिल्ली: तुम इतनी तेज क्यों भाग रहे हो?
चूहा: किसी ने शेर की बहन को छेड़ दिया और नाम मेरा लगा रहे हैं!
एक बार दो प्रेमी पहाड चढने के लिए जाते है।
चढते-चढते बहुत रात हो जाती है, तो दोनों सो जाते हैं।
इस बीच प्रेमी उन दोनों के बीच एक तकिया रख देता है ताकि कुछ हो न जाए।
सुबह होती है और प्रेमी अपनी प्रेमिका से कहता है कि चलो अब सिर्फ दो घंटे मे पहाड़ चढना है।
प्रेमिका ने कहाः क्या खाक पहाड़ चढें…
रात भर में एक तकिया तो पार कर नहीं सके… पहाड़ क्या खाक चढोगे!
पत्नी: मेरे पति 5 दिन पहले सब्जी लेने गए थे और अब तक लौट कर वापिस नहीं आये!
पुलिस: तो क्या हुआ कोई और सब्जी बना लो!







0 comments:
Post a Comment
Your Suggestions are valuable for me.