Read daily hindi jokes. This page contain jokes / chutkula in hindi.Latest hindi jokes, free joke sms, latest jokes in hindi 2011, new hindi sms jokes.हिन्दी के चुटकुले।Find here online Hindi Jokes, Funny Jokes online, Humorous Jokes, Hindi Jokes, Funny Hindi Jokes, Best Hindi Jokes. a huge collection of Hindi Funny Jokes, Sardar Jokes, Santa Banta Jokes, Sardarji Jokes and Hindi SMS Jokes.
एक दिन मनीष ने भावुक होकर सुमन से कहा- देखो , मैं भवेश की तरह अमीर तो नहीं हूं और न ही मेरे पास महंगी गाड़ियां हैं… लेकिन , मैं तुम्हें बहुत चाहता हूं। सुमन : प्यार तो मैं भी तुमसे बहुत करती हूं…. …लेकिन, तुम भवेश के बारे में कुछ और बताओ न!
एक बार एक कवि सम्मेलन चल रहा था, बहुत से कवि बोर कर रहे थे, संता से जब नहीं रहा गया तो वो खुद स्टेज पर आया और बोला अब मेरा शेर सुनिये....’एक कुत्ता’..लोग बोले वाह...वाह...संता फिर बोला ‘एक कुत्ता, कुत्ते के ऊपर कुत्ता’लोग फिर बोले ‘वाह..वाह..वाह..’संता फिर बोला ‘कुत्ता, कुत्ते के ऊपर 2 कुत्ते, उनके ऊपर 3 कुत्तेअब लोग चुप हो गए, थोड़ी देर बाद एक आदमी बोला ‘वाह..वाह..’संता जी फिर बोले ‘कुत्ता, कुत्ते के ऊपर 2 कुत्ते, उनके ऊपर 3 कुत्ते, उनके ऊपर 4 कुत्ते..’सारे दर्शक परेशान होकर बोले, ‘भाई ये कौन सा शेर हुआ?’संता जी बोले ‘ओए तू शेर मत सुन बैलेंस देख….’
संता बकरी को बुर्का पहनाकर बस में ले गया।कंडक्टर से बोला: ये मेरी नानी है। बुढ़ापे की वजह से झुक गई है।कुछ देर बाद बकरी ने पॉटी कर दी।पास बैठा बंता बोला: ओये पागल, तेरी नानी की रुद्राक्ष की माला टूट गई है, संभाल ले!
संता अपने ऑफिस से चोरीसे जल्दी घर गया,
वह उसने अपनी बीवी को बॉस के साथ मस्त वाली हरकते करते देखा,
वो भाग के ऑफिस वापिस ऑफिस पहुंचा और मन ही मन में सोचा
संता: बाप रे बाप बॉस देख लेता तो पक्का नौकरी गयी थी
पप्पू - पापा आपकी दाल!
पिता- पप्पू, कितनी बार कहा है, कि खाना खाते वक्त बीच में मत बोला करो!
पप्पू डर के मारे चुप हो जाता है और खाना खाने लगता है, खाना खाने के बाद पप्पू के पिता जी उससे पूछते हैं!
पिता - "हाँ पप्पू, अब बताओ उस वक़्त तुम क्या कह रहे थे?"
पप्पू- "पापा, मैं तो केवल इतना कह रहा था आपकी दाल में मक्खी गिर गयी है!"
मेडिकल का टीचर क्लास में बच्चो को समझा रहा था
टीचर: “अगर किसी लड़की को मिर्गी का दौरा पड़ जाये हो तो उसको लम्बे समय तक किस करो, वो ठीक हो जाएगी”
संता उतेजित होकर बोला
संता: पर सर, उसको ये दौरा दिलाएं कैसे?
बंता: संता मैं कल दुकान से कपड़े धोने का साबुन लाया. कपड़े धोए तो सब सिकुड़ गए. अब वे बच्चों को ठीक तरीके से नहीं आ रहे हैं.
संता: ऐसा कर, उसी साबुन से बच्चों को नहला दें. सब ठीक हो जाएगा.
शराबी और उसकी बीबी रात को सो रहे थे। आधी रात को अचानक पति की चीख सुनकर पत्नी की आंख खुल गई। उसने पति से पूछा- क्या हुआ?
पति बोला- कुछ नहीं, मेरी कमीज नीचे गिर गई थी।
खीझ कर पत्नी बोली- तो इतनी जोर से क्यों चीखे?
पति- उस कमीज के अंदर मैं भी था।
एक बार एक अमेरीका का वैज्ञानिक भारत आया|यहाँ पर उसको दो समोसे खाने को मिले|उसने एक को खाया और दूसरे को जेब में रख लिया|वापस जाकर वह अपने बॉस से बोला,"सर, मैंने भारत में एक बहुत ही गजब की चीज पता की है|यह बाहर से मैदा से बनी हुई है और अन्दर इसमें आलू हैं,मेरे समझ में नहीं आ रहा, इसमें आलू कैसे घुस गए?
उसका बॉस उसे जोर का थप्पर मारता है,और अपनी खास अटैची से एक जलेबी निकाल कर लाता है,और बोलता है,"शायद २० साल पहले मैँ भारत गया था और वहां यह खाने की चीज़ मिली थी जो की बाहर से मैदा से बनी हुई है,परन्तु आज तक मुझे समझ में नहीं आया की इसमें सुगर कैसे अन्दर आ गयी? और तुम एक और प्रॉब्लम लेकर आ गए!!
संताः यार, आज मैने बस के पीछे-पीछे दौड़ के तीन रूपए बचा लिए।
बंताः क्या यार, बहुत मूर्ख हो……टैक्सी के पीछे भागते तो कम से कम सौ रुपया बचता।
संता शराब पीकर अपने घर जा रहा था.
रास्ते में वह एक साधु से टकरा गया.
साधु ने गुस्सा होकर उससे कहा, अरे मूर्ख! मैं तूझे श्राप देता हूं.
संता ने खुश होते हुए कहा, रूकिए महाराज, मैं गिलास लेकर आता हूं.
पत्नी- डॉक्टर ने मुझे एक महीने का आराम और किसी हिल स्टेशन पर जाने के लिए कहा है, तो बताओ हम कहां जाएंगे?
पति- किसी दूसरे डॉक्टर के पास!
संता : चूहे को अगर बिल्ली से प्यार हो जाएगा , तो वह कैसे प्रपोज करेगा?
बंता : बहुत आसान…चूहा कहेगा-बिल्लो रानी , कहो तो अभी जान दे दूं.
संता मोबाइल में बैलेंस डलवाने दुकान गया और बोला
संता: यार 10 का रिचार्ज कर दो
दुकानदार: भाई 7 रुपये मिलेंगे
संता कुछ सोच के बोला: कोई बात नहीं बाकि 3 रुपये का कुछ और दे दो.
एक दिन संता की छोटी बेटी संता से बोली: पापा, मैं मां बनने वाली हूं.संता गुस्से से आग बबूला हो गया: नालायक, कौन है वह कमबख्त, तूने तो पूरे खानदान की नॉक कटवा दी..लड़की फटाफट बोली: पापा, पहले पूरी बात तो सुन लो. मैं स्कूल के नाटक में मां बनने वाली हूं…!!!
एक बार सन्ता कार चलाते हुए कहीं जा रहा था।
उसे एक ट्रक ने ओवरटेक किया।
ट्रक के पीछे लिखा हुआ था “पढने वाला पागल है”।
यह पढ़ते ही संता आगबबूला हो गया।
संता ने तुरन्त अपनी कार को दौडा कर ट्रक को ओवरटेक कर के रोका।
और ट्रक के पीछे जाकर लिखा-
“लिखने वाला पागल है”
एक सुबह, एक खूबसूरत लड़की बस स्टॉप पर खड़ी थी। वहां से गुजर रहा एक लड़का उसे छेड़ने की नीयत बोला: चांद तो रात को निकलता है, आज दिन में कैसे निकल आया?लड़की ने मुस्कुराकर बोली: उल्लू तो रात को बोलता है, आज दिन में कैसे बोल रहा है.
बंताः बॉस, मैंने शादी कर ली है, अब तो मेरी सेलेरी बढ़ा दीजिए…बॉसः फैक्टरी परिसर से बाहर होने वाली दुर्घटनाओं के लिए हम जिम्मेदार नहीं हैं।एक आदमी खुदकुशी पर भाषण दे रहा था: खुदकुशी पाप है, जुलम है, गुनाह है, बुजदिली है और पागलपन है…मेरा मानना है कि खुदकुशी करने से बेहतर है कि इंसान खुद को गोली मार ले…!!!
संता- मुझे ज़हर चाहिए।
दुकानदार- पहले डॉक्टर से लिखवाकर लाओ!
संता ने अपनी शादी का कार्ड दिखाया।
दुकानदार- बस कर यार! रुलाएगा क्या, बड़ी बोतल दूँ या छोटी?
संता- मैं इतना कंजूस हूं कि मैं अपने हनीमून पर अकेले ही चला गया और आधे पैसे बचा लिए।
बंता- बस...मैं तेरे से भी ज्यादा कंजूस हूं। मैं अपने हनीमून पर गया ही नहीं। बीवी को दोस्त के साथ भेज दिया।
भिखारी- कुछ खाने को दे दो बाबा।
संता- टमाटर खाओ।
भिखारी- रोटी दे दो बाबा।
संता- टमाटर खाओ।
भिखारी- तो टमाटर ही दे दो।
संता का पड़ोसी बोला- ये तोतले हैं, कह रहे हैं, कमाकर खाओ।
एक बार संता ट्रैफिक पुलिस के इंटरव्यू के लिए गया!
इंस्पेक्टर ने पूछा: एक आदमी गधे की सवारी करता हुआ रोड से जा रहा है, और उसने हेलमेट नहीं पहना तो क्या आप उसे दण्डित करेंगे?
संता: नहीं!
इंस्पेक्टर: क्यों?
संता: क्योंकि हेलमेट 2 व्हीलर के लिए जरूरी है, 4 व्हीलर के लिए नहीं!
संता भीड़ भरी सड़क पर आड़ी-तिरछी कार चला रहा था, तभी पुलिस ने उसे पकड़ लिया।
संता ने कहाः मैं कार चलाना सीख रहा हूं…
पुलिसः बिना किसी इंस्ट्रक्टर के?
संताः कॉरेस्पांडेंस कोर्स है, सर जी!
एक बार एक मंदिर में प्रवचन चल रहा होता है तो प्रवचन देने वाला गुरु सभी भक्तों से कहता है;गुरु: आप सब में से जो-जो स्वर्ग जाना चाहता है, वह अपना हाथ ऊपर करे!यह सुन संता की बीवी और सास ने हाथ ऊपर उठाया परन्तु संता ने हाथ नहीं उठाया यह देख गुरु ने संता से पूछा;गुरू: क्या तुम स्वर्ग नहीं जाना चाहते बेटा?संता: गुरुजी, यह दोनों चली जायेंगी तो यही पर स्वर्ग हो जाएगा!
टीचर ने क्लास में बच्चों का दिमाग जान ने के लिए पूछाटीचर: बताओ बच्चो की इश्क और प्यार में क्या फर्क हैकोई बच्चा कुछ बोलता इस से पहले संता खड़ा हुआ और बोलासंता : मैडम प्यार वो है जो आप अपनी बेटी से करते हो और इश्क वो है जो हम आपकी बेटी से करते है.




Santa Banta Latest Funny Jokes Collection.
Latest Husband Wife Jokes. Large Collection of Unlimited Husband Wife Jokes.
Large Collection of Latest Cool n Clean Teacher Student Jokes.
Share our extensive collection of famous quotes by authors, celebrities, newsmakers, and more.
Jokes and humor about the elderly, relating to a variety of different topics. These old age jokes relate to retirement, medical problems.
Reduce Internet Charges ! Learn how it possible with many internet focused tutorials.






0 comments:
Post a Comment
Your Suggestions are valuable for me.